Oct 26, 2023, 08:12 AM IST
ग्वालियर का वो महल जहां MP के पहले CM ने ली थी शपथ
DNA WEB DESK
मध्य प्रदेश में आज भी मौजूद हैं कई ऐतिहासिक इमारतें, महल और पुराने किले
ग्वालियर में बना मोती महल ऐसी ही एक ऐतिहासिक विरासत है जो आज भी मौजूद है
इसी मोती हमल में मध्य प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री लीलाधर जोशी को शपथ दिलाई गई थी
सिंधिया राजघराने से ताल्लुक रखने वाले इस महल को सिंधिया का सचिवालय कहा जाता है
1947 में भारत की आजादी के बाद मध्य भारत नाम के राज्य की विधानसभा इसी मोती महल में बनी थी
ज्योतिरादित्य सिंधिया के दादा जीवाजी राव सिंधिया ने CM को दिलाई थी शपथ
सिंधिया परिवार ने 19वीं शताब्दी में मोती महल और जयविलास पैलेस का निर्माण करवाया था
मोती महल में छोटे-बड़े मिलाकर कुल 40 कमरे बनाए गए हैं और इनमें नायाब चीजें लगाई गई थीं
गर्मियों में महल को ठंडा रखने के लिए इसके चारों ओर फाउंटेन लगाए गए थे
Next:
किसके शाप से तबाह हो गया दिल्ली का तुगलकाबाद किला
Click To More..