Dec 1, 2023, 04:30 PM IST

सबसे ज्यादा इस देश के लोग जा चुके हैं जेल 

Rahish Khan

क्या आप जानते हैं कि दुनिया में ऐसा कौनसा देश है, जिसके सबसे ज्यादा लोग जेल जा चुके हैं.

यह कोई और नहीं बल्कि दुनिया का पावरफुल और सबसे विकसित देश अमेरिका है.

वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics 2023) की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में 17,67,200 कैदी जेल में बंद हैं.

चीन में 16,90,000 और ब्राजील में 8,35,643 लोग जेल में हैं.

इसके बाद चौथे नंबर भारत आता है. भारत में 5,54,034 कैदी अलग-अलग जेलों में कैद हैं.

पांचवें नंबर पर रूस है, जहां  4,33,006 जेलों में हैं.

इसके बाद टर्की 3,36,315, इंडोनेशिया 2,75,518, थाईलैंड- 2,62,319, मेक्सिको की जेलों में 2,32,230 कैदी हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी की पाकिस्तान इस मामले में पाकिस्तान 14वें नंबर पर है. उनकी जेलों में कुल 87,712 कैदी बंद हैं.

हालांकि इस लिस्ट में ऐसा देश भी है जहां कुल 12 कैदी ही बंद हैं. लिकटेंस्टीन में कुल 12 कैदी कैद हैं.