Jan 23, 2024, 10:45 AM IST

एक युग में कितने साल होते हैं, कब खत्म होगा कलियुग

Nilesh

हिंदू ब्रह्मांड विज्ञान में समय को युगों में मापा गया है जोकि समय की काफी बड़ी इकाई हैं

इसके मुताबिक सबसे पहले कृत या सत्ययुग था, फिर त्रेता युग आया, फिर द्वापर युग आया और अब कलियुग चल रहा है

इसके मुताबिक सबसे पहले कृत या सत्ययुग था, फिर त्रेता युग आया, फिर द्वापर युग आया और अब कलियुग चल रहा है

माना जाता है कि सतयुग लगभग 4800 यक्षों के बराबर था और एक यक्ष में 360 साल होते हैं

इस तरह सतयुग लगभग 17,28,000 साल तक था

इसी गणना के मुताबिक, त्रेतापुर 12,96,000 सालों तक था

द्वापर युग जहां 8,64,000 सालों तक चला तो कलियुग कुल 4,32,000 सालों तक चलने वाला है

हिंदू शास्त्रों की गणनाओं के मुताबिक, कलियुग की शुरुआत लगभग साढ़े 5 हजार साल पहले हुई है

कहा जाता है कि बुराई, पाप और धर्म के लोप के चलते ही आखिर में कलियुग का अंत होगा