Jan 15, 2024, 07:04 AM IST

स्कूल में पढ़ाने वाली मायावती 4 बार कैसे बनीं UP की CM

Nilesh

आज भी देश की सबसे शक्तिशाली महिला नेताओं में गिनी जाती हैं बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती

अपना 68वां जन्मदिन मना रहीं मायावती देश के सबसे बड़े सूबे UP में चार बार मुख्यमंत्री बन चुकी हैं

मायावती का राजनीति सफर बेहद रोमांचक और प्रशासक के तौर पर उनकी छवि बेहद मजबूत रही है

BSP के संस्थापक रहे कांशीराम की शिष्या रहीं मायावती एक शिक्षक हुआ करती थीं

बीएड और लॉ की पढ़ाई कर चुकी मायावती 'बहन जी' के नाम से चर्चित हुईं और सत्ता में रहने पर उनका खौफ हुआ करता था

1984 में नौकरी छोड़कर राजनीति में आईं मायावती 1989 में पहली बार लोकसभा और 1994 में राज्यसभा की सांसद बनीं

1995 में पहली बार, 1996 में दूसरी बार और 1997 में वह तीसरी बार यूपी की मुख्यमंत्री बनीं

यह राजनीति में संक्रमण काल का दौर था और खूब सारी गठबंधन सरकारें बन और गिर रही थीं

2007 में पहली बार मायावती के अगुवाई में BSP ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई और वह कई बार खूब विवादों में भी रहीं