Dec 13, 2023, 02:41 PM IST

लोकसभा के लिए कैसे मिलता है विजिटर पास

DNA WEB DESK

लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में दो लोगों के कूदने के बाद हड़कंप मच गया है

हंगामा करने वाली एक महिला और एक पुरुष संसद में विजिटर पास लेकर आए थे

यह विजिटर पास सांसद के जरिए ही मिला था इसलिए अब उनके मकसद का पता लगाया जा रहा है

आमतौर पर संसद सत्र न चलने पर काफी आसानी से विजिटर पास मिल जाता है

संसद सत्र न चलने पर लोग संसद के अंदर जाकर विजिटर गैलरी को देख सकते हैं

संसद सत्र के दौरान विशेष पास के जरिए संसद की कार्यवाही देखने का भी मौका मिलता है

विजिटर पास के लिए किसी सांसद या गजटेड अधिकारी का रेकमेंडेशन जरूरी होता है

इस विशेष पास को लेकर आप एक घंटे के लिए संसद की कार्यवाही देख सकते हैं

इसके अलावा मंगलवार से शनिवार के बीच सुबह 11 बजे से 5 बजे तक आप पार्लियामेंट म्यूजियम भी देख सकते हैं