Apr 29, 2023, 06:14 AM IST

IAS Vs Army Officer Salary: जिलाधिकारी या कर्नल, जानिए किसकी है ज्यादा सेलरी

Kuldeep Panwar

IAS अफसर की शुरुआत 56,100 रुपये मंथली वेतन से होती है, जिसमें भत्ते शामिल नहीं हैं.

Army अफसर पहले लेफ्टिनेंट बनते हैं, जहां मंथली वेतन 56,100 रुपये (भत्ते अलग) होता है.

जिलाधिकारी पद IAS कैडर की 13वीं पायदान होता है, जहां वेतन 78,800-1,18,500 रुपये है.

कर्नल पद भी Army में 13वीं पायदान होता है, जहां मंथली वेतन 1,30,600 रुपये होता है.

IAS अफसर 37 साल की नौकरी के बाद सर्वोच्च 18वीं पायदान यानी कैबिनेट सेक्रेटरी पद पर पहुंचता है.

कैबिनेट सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी का वेतन 2,50,000 रुपये (भत्ते अलग) महीना होता है.

आर्मी में भी सर्वोच्च पायदान 18वीं ही है, जो जनरल यानी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ की होती है.

जनरल यानी भारतीय सेना प्रमुख का वेतन भी बिना भत्तों के 2,50,000 रुपये महीना ही होता है.