Feb 5, 2024, 05:17 PM IST

क्या मजार है पांडवों का लाक्षागृह, आ गया फैसला

Nilesh

यूपी के बागपत जिले के बरनावा में मौजूद है महाभारत काल का लाक्षागृह

बरनावा में मौजूद लाक्षागृह को लेकर पिछले 53 साल से चल रहा था मुकदमा

बरनावा में मौजूद लाक्षागृह को लेकर पिछले 53 साल से चल रहा था मुकदमा

बरनावा में मौजूद लाक्षागृह को लेकर पिछले 53 साल से चल रहा था मुकदमा

लाक्षागृह वही जगह है जहां महाभारत काल में पांडवों को जलाया गया था

कौरवों ने पांडवों को जलाने के लिए लाक्षागृह को बेहद ज्वलनशील लाख से बनाया था

हालांकि आग लगाने के बाद पांडव यहां की सुरंगों से बाहर निकल गए थे

आज भी यहां कुछ सुरंगें मौजूद हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि वे महाभारत काल की है

लाक्षागृह के आसपास कई हजार साल पुराने ऐतिहासिक साक्ष्य भी पाए गए हैं