Feb 12, 2024, 10:20 AM IST

कौन हैं वो नवाब, जिनके कुत्ते की शादी में पहुंचे थे 1.5 लाख मेहमान

Rahish Khan

बंटवारे से पहले भारत में 550 से ज्यादा देशी रियासतें थीं. इनमें एक रियासत जूनागढ़ भी थी.

जिसके नवाब महाबत खान थे. वह रसूखदार नवाब माने जाते थे. उनके वंशज अफगानिस्तान से आए थे. 

महाबत खान को कुत्ते पालने का बहुत शौक था. उनके पास 1000 से ज्यादा ब्रीड के Dogs थे.

लेखक डोमिनिक लैपियर और लैरी कॉलिन्स की किताब 'Freedom at Midnight' के मुताबिक, नवाब महाबत खान ने कुत्तों के लिए अमीरों के जैसे घर बनाए थे.

सभी डॉग के लिए अलग-अलग रूम, एसी जैसी सुविधा, खिलाने पिलाने के लिए भारी तादाद में नौकर रखे हुए थे.

डोमिनिक लैपियर और लैरी कॉलिन्स लिखते हैं कि उन्होंने अपनी लाड़ली कुतिया 'रोशनी' की शादी बड़े धूमधाम से की थी.

इस शादी के लिए भारत के राजा-महाराजाओं समेत बड़े-बड़े प्रतिष्ठित लोगों को आमंत्रित किया गया था.

मेहमानों की लिस्ट में वायसराय माउंटबेटन का नाम भी शामिल था. लेकिन वह इस शादी में पहुंचे नहीं थे.

इस शादी में 1.5 लाख से ज्यादा मेहमान आए थे. सभी के लिए लजीज खाने की व्यवस्था की गई थी. इसमें करोड़ों रुपये खर्च हुए थे.