Mar 29, 2024, 12:17 AM IST

कृष्णानंद राय की मौत और मुख्तार अंसारी के जेल तक पहुंचने की कहानी

Rahish Khan

यूपी के बांदा में जेल में बंद बाहुबली मुख्यतार अंसारी की मौत हो गई. उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई.

पूर्वांचल के मऊ से विधायक रहे माफिया मुख्तार अंसारी की अपराधों की लिस्ट काफी लंबी रही थी. 

लेकिन भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या ने मुख्तार को जेल की सलाखों तक पहुंचा दिया. इस मामले में उन्हें लंबी सजा हुई.

मुख्तार अंसारी गैंग ने 29 नवंबर 2005 को बीजेपी विधायक कृष्णांनद राय समेत 7 लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए मौत के घाट उतार दिया था.

इस सनसनीखेज हत्याकांड से पूरा पूर्वांचल थर्रा गया था. इस हत्याकांड में मुख्तार के गुर्गे मु्न्ना बजरंगी का नाम सामने आया था.

मोहम्मदबाद सीट पर कृष्णांनद ने मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी को हरा दिया था. यह बात मुख्तार को नागवार गुजरी.

पुलिस ने खुलासा किया था कि मुख्तार ने मुन्ना बजरंगी जैसे गुर्गे भेजकर कृष्णांनद की हत्या कराई थी. उनके काफिले पर AK-47 से फायरिंग की गई थी.

इस मामले में मुख्तार अंसारी साल 2005 से जेल में बंद थे. MP-MLA कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट तहत उन्हें 10 साल की सजा सुनाई थी.