Dec 25, 2023, 11:10 PM IST
महाभारत में गदा के अलावा कौनसा शस्त्र चलाते थे भीम
Rahish Khan
महाभारत काल में हर योद्धा कोई न कोई अस्त्र या शस्त्र चलाने में माहिर था.
इन योद्धाओं में एक भीम थे, जो गदा चलाने में माहिर थे. पांच पांडवों में भीम दूसरे नंबर के थे.
महाभारत काल में बलराम के बाद सबसे ताकतवर भीम ही थे. उनके पास 10 हजार हाथियों का बल था.
भीम गदा चलाने में तो माहिर थे, लेकिन एक और शस्त्र चलाना भी जानते थे.
भीम मल्ल युद्ध में भी पारंगत थे. उन्होंने अपनी दोनों विद्या का प्रयोग करके सबसे शक्तिशाली जरासंध का वध किया था.
महाभारत के अंत में भीम ने दुर्योधन का भी वध किया था. भीम ने गदा के बल पर महाभारत युद्ध में दुर्योधन के भाई दुशासन और अन्य का वध किया था.
भीम ने अपनी शक्ति के बल पर वारणात के लक्षागृह की आग से अपनी माता कुंती और भाइयों को बचाया था.
श्रीकृष्ण के भाई बलराम ने भीम को गदा चलाना सिखाया था. इतना ही नहीं दुर्योधन को भी उन्होंने गदा युद्धा की शिक्षा दी थी.
डिस्क्लेमर- यहा दी गई सभी जानकारियां पौराणिक कताओं और धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. dnaindia.com इन बातों की पुष्टि नहीं करता है.
Next:
Test क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एक्टिव गेंदबाजों की लिस्ट
Click To More..