Jun 17, 2023, 11:24 PM IST

तूफान, फ्लड, सुनामी, बवंडर कहां से आए ये शब्द, क्या है इनका मतलब?

DNA WEB DESK

अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात में भारी तबाही मचाई. 600 पेड़ उखड़ गए. 500 से ज्यादा घरों में नुकसान पहुंचा.

गुजरात में बर्बादी के करने के बाद बिपरजॉय अब राजस्थान की ओर बढ़ गया है. मौसम विभाग ने कहा कि अब ज्यादा नुकसान की आशंका नहीं है. 

खैर, आज हम आपको इस तूफान से होने वाली तबाही नहीं बल्कि ऐसे नामों के पीछे की कहानी बता रहे हैं. तूफान, फ्लड, सुनामी, बवंडर ये नाम कहां से पड़े. 

तूफान एक ऐसा शब्द है जिसे हम लोग बचपन से सुनते आ रहे हैं. लेकिन कभी ये जानने की कोशिश नहीं की ऐसे नाम कैसे रखे गए.

तूफान शब्द हिंदी का नहीं बल्कि ग्रीक भाषा से लिया गया है. ग्रीक में टाईफून को खतरनाक और तेज हवाओं का देवता माना गया है. टाईफून देवता का सिर बहुत बड़ा था, उनके सिर पर हजारों सांपों का ताज था. 

फ्लड को हिंदी में बाढ़ कहते हैं. इस शब्द की उत्पत्ति जर्मन भाषा के 'Flut' और फ्रेंच भाषा के 'Pleut' से हुई है. इसका मतलब है किसी जगह अतिरिक्त पानी जमा हो जाना.

समुद्र में उठने वाली ऊंची-ऊंची लहरों को सुनामी (Tsunami) कहते हैं. यह जापानी शब्द है. इसमें 'Tsu' का मतलब बंदरगाह और 'Nami' का मतलब लहर होता है.

बवंडर को अंग्रेजी में Tornado कहते हैं. तेज रफ्तार में हवा को गोल घूमने वाले चक्र को बवंडर कहते हैं. इसकी उत्तपत्ति स्पैनिश भाषा के शब्द 'Tronar' या To Thunder से हुई है. Tronar का मतलब मुड़ने होता है.