Dec 15, 2023, 07:16 PM IST

कौन हैं मक्का के इमाम, जो अयोध्या में मस्जिद की रखेंगे नींव

Rahish Khan

अयोध्या में जहां एक तरफ भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है, वहीं दूसरी ओर मस्जिद के निर्माण की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 

इस मस्जिद का निर्माण अयोध्या से 25 किमी दूर धन्नीपुर गांव में किया जा रहा है. मस्जिद का नया डिजाइन तैयार हो गया है, जल्दी इसकी नींव रखी जाएगी.

अयोध्या में बन रही इस मस्जिद का नाम मोहम्मद बिन अब्दुल्ला' (Mohammed bin Abdullah) रखा गया है.

मुंबई के बीजेपी नेता हाजी अराफात शेख को मस्जिद मुहम्मद बिन अब्दुल्ला विकास समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.

मक्का (Macca) में मस्जिद अल हरम के इमाम अब्दुल रहमान अल सुदैस इसकी नींव रखेंगे.

अब्दुल रहमान अल सुदैस का जन्म 1961 में सऊदी अरब के कासिम शहर में हुआ. उनका पूरा नाम अब्दुल रहमान इब्न अब्दुल अजीज अल-सुदैस है.

सुदैस मक्का की अल हरम मस्जिद के मुख्य इमाम के अलावा वहां की दो पवित्र मस्जिदों की कमेटी के अध्यक्ष भी हैं.

12 साल की उम्र में सुदैस ने पवित्र कुरान को याद कर लिया था. उन्होंने रियाद विश्वविद्यालय से भी पढ़ाई की. वर्तमान में यह किंग सऊद विश्वविद्यालय के नाम से भी जाना जाता है.

इमाम अब्दुल रहमान अल सुदैस ने 1983 में शरिया में डिग्री हासिल की. इसके बाद 1987 में शरिया में ही मास्टर डिग्री प्राप्त की.

1995 में अल सुदैस उम्म अल-कुरा यूनिवर्सिटी से इस्लामिक शरिया में PHD से सम्मानित किया गया. वह दुनिया के बड़े इमामों से एक हैं.