Mar 7, 2024, 05:41 PM IST

कौन है Qasim Gujjar, जिसे भारत सरकार ने घोषित किया आतंकी

Rahish Khan

भारत सरकार ने लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य मोहम्मद कासिम गुज्जर को आतंकी घोषित किया है.

गृह मंत्रालय (MHA) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है.

पोस्ट में लिखा, 'सरकार ने UAPA के तहत मोहम्मद कासिम गुज्जर उर्फ सलमान उर्फ सुलेमान को आंतकवादी घोषित कर दिया है.'

कासिम गुज्जर लश्कर-ए-तैयबा (LET) का सदस्य है और भारत में कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है.

खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, कासिम गुज्जर वर्तमान में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में रह रहा है.

2022 में माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों पर हुए हमले को उसने ही अंजाम दिया था, जिसमें 4 लोग मारे गए थे और 2 दर्जन घायल हुए थे.

इससे पहले गुज्जर ने 2021 में जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक बीजेपी नेता के घर पर ग्रेनेड से हमला किया था.

कासिम गुज्जर मूल रूप से जम्मू कश्मीर के रियासी जिले के महोर के अंगराला गांव का निवासी है. जो बहुत साल पहले LET में शामिल हो गया था.