Dec 11, 2023, 11:13 PM IST

Facebook और इंस्टाग्राम से ज्यादा भारत में चलती हैं ये वेबसाइट्स

Rahish Khan

अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हो तो क्या आपको पता है कि भारत में सबसे ज्यादा कौनसी वेबासइटें इस्तेमाल की जाती हैं.

अगर नहीं जानते तो आज हम आपको टॉप वेबसाइटों के बारे में बता रहे हैं जिनका इस्तेमाल भारत में सबसे ज्यादा होता है.

भारत में इस साल सबसे ज्यादा कौनसी वेबसाइट पर विजिट किया गया इसकी रिपोर्ट आ गई है.

World of Statistics की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल भारत में गूगल (Google.com) पर लोगों ने सबसे ज्यादा विजिट किया. 

Google.co.in दुनिया की सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा प्रसिद्ध वेबसाइटों में से एक है. यह इंग्लिश, हिंदी, बंगाली, तेलुगू, मराठी, तमिल और अन्य भाषाओं में उपलब्ध है.

दूसरे नंबर पर यूट्यूब (YouTube) है. यूट्यूब पूरी दुनिया की वीडियो फ्री में दिखाता है. इस पर रोजाना एक भारतीय औसतन 8 मिनट 20 सेकंड बिताता है.

तीसरे नंबर पर Facebook.com. सोशल मीडिया साइट्स में फेसबुक इंडिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.

चौथे पर xhamster.desi, पांचवें पर इंस्टाग्राम और छटे स्थान पर cricbuzz.com है.

इसके बाद सातवें नंबर पर सैमसंग और आठवे नबंर पर आज तक की वेबसाइट है.

whatsapp को भारत में नौवें नंबर देखते हैं. मैसेंजर ऐप है. भारत में हर इंटरनेट यूजर का whatsapp अकाउंट जरूर होता है.

दसवें नंबर भारत में twitter सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है.