Jan 24, 2024, 09:07 AM IST

मुगल काल में कैसे बनते थे मंदिर, हैरान कर देंगी ये तस्वीरें

Nilesh

मुगलकाल में कई तरह की इमारतें बनाई गईं जो सैकड़ों सालों से टिकी हुई हैं

मुगल काल में स्थापत्य कला का खूब विस्तार हुआ और यह जमकर फली-फूली

मुगल काल में स्थापत्य कला का खूब विस्तार हुआ और यह जमकर फली-फूली

मुगल काल में एक समय ऐसा भी रहा जब कई मंदिरों का निर्माण हुआ

मंदिरों के निर्माण की तस्वीरें बनाने के लिए हमने AI की मदद ली

AI ने मुगलकाल में मंदिर निर्माण की शानदार तस्वीरें बनाई हैं

AI ने दिखाया कि मुगलकाल में मशीनों के अभाव में सारे काम इंसानों द्वारा ही किए जाते थे

इंसान पत्थरों को तराशकर तैयार करते थे जिन्हें जगह-जगह फिट किया जाता था

उस समय की इमारतों में सरियों का इस्तेमाल भी नहीं किया जाता था