Apr 22, 2023, 01:09 AM IST

PM Modi के फोटो दिखाकर जमाता था रौब, STF ने दबोचा तो खुला ऐसा राज

Kuldeep Panwar

दिल्ली से सटे Noida में अनूठे तरीके से लोगों को ठगने वाला एक व्यक्ति पकड़ा गया है.

आरोपी मोहम्मद काशिफ (36 साल) सेक्टर-107 की एक हाईराइज सोसाइटी का निवासी है.

Uttar Pradesh Police के मुताबिक, उसने फोटो एडिटिंग के जरिये बड़े-बड़े लोगों संग फोटो बनवा रखी है.

काशिफ ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ भी कई नकली फोटो बनवा रखी हैं और कई अन्य केंद्रीय व राज्य सरकारों के मंत्रियों के साथ भी फोटो बनवाई हैं.

उसने ये फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट करके लोगों को झांसा दे रखा था.

काशिफ ये फोटो दिखाकर लोगों को अपने बड़े लोगों से कनेक्शन होने के झांसे में लेकर ठगता था.

काशिफ लोगों को सरकारी टेंडर दिलाने से लेकर सरकारी नौकरी दिलाने तक का झांसा देता था.

STF ने उसे ग्रेटर नोएडा से एक मर्सिडीज कार और तीन iphone के साथ गिरफ्तार किया है.

उसके खिलाफ IPC की धारा 420, 467, 468, 471 और IT Act की धाराओं में केस दर्ज हुआ है.