Dec 4, 2023, 10:36 PM IST

Good Luck के लिए ये 5 तरीके अपनाते हैं लोग

Rahish Khan

गुड लक के लिए लोग हमेशा अनोखे तरीके अपनाते हैं. बात चाहे शिक्षा की हो या फिर धन या प्रेम की.

लोग अपनी जिंदगी में कामयाबी हासिल करने के लिए कई ट्रिक्स का इस्तेमाल करते हैं.

आज हम कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जो चीन के लोग अपनाते हैं.

चीन में छात्रों की लिए सबसे बड़ा एग्जाम नेशनल कॉलेज एंट्रेस टेस्ट होता है. इसे Gaokao कहते हैं.

यह टेस्ट चीन में छात्रों की जिंदगी में काफी अहमियत रखता है. बच्चे इस टेस्ट को पास कर लें इसके लिए उनकी मां एक टोटका करती हैं.

इसके लिए कट, लंबी Qipao ड्रेस पहनकर छात्रों की मां एग्जाम सेंटर के बाहर खड़ी होती हैं. उनका मानना है कि इससे उनके बच्चे का गुड लक आता है और वह परीक्षा में पास हो जाते हैं.

इसके अलावा गुड लक के लिए चीन में लोग इंटरव्यू, या बिजनेस डील की दिन पर्पल कलर का अंडरवियर पहन कर जाते हैं. 

वहां पर्पल कलर को मंदारिन में Zi और कूल्हे को Ding कहते हैं. यह एक वाक्य है Zi Ding Xing. जिसका मतलब होता है निश्चित रूप से जीत.

इसके अलावा आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए चीन के लोग फोन के कवर में 100 युआन का नोट रखते हैं. इसकी खास बात यह कि नंबर 100 के आगे का हिस्सा फोन के अंदर की तरफ होना चाहिए.

वहीं कुछ लोगों का मानना है कि तिल पर उगे लंबे बाल गुड लक, सौभाग्य और बुद्धि का प्रतीक होता है. इससे उनका भाग्य बदल जाता है.