Aug 11, 2023, 08:30 PM IST

राहुल गांधी के सरकारी बंगले में हैं कितने कमरे, जानिए सबकुछ

DNA WEB DESK

मोदी सरनेम मामले में 2 साल की सजा के बाद राहुल गांधी से जो बंगला छीन लिया गया था वो अब वापस मिल गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में उनकी सजा पर रोक लगा दी थी और उनकी संसद सदस्यता भी बहाल कर दी थी.

राहुल गांधी 2004 से ही दिल्ली के 12 तुगलक लेन पर बने इस बंगले में रह रहे हैं.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को वही पुराना आवास टाइप 7 ही अलॉट किया गया है.

यह बंगला एक से डेढ़ एकड़ में फैला है. इसमें 4 बैडरूम, 1 हॉल और बड़ा डाइनिंग रूप में है. साथ में एक स्टडी रूम अलग से है.

ऐसे बंगले ज्यादातर अशोका रोड, लोथी रोड, कैनिंग रोड और तुगलक लेन पर बने हैं.

टाइप 7 बंगले राज्य मंत्री, दिल्ली हाईकोर्ट के जज और कम से कम 5 बार सांसद रहे व्यक्तियों को ही आवंटित किए जाते हैं.