Dec 5, 2023, 09:25 PM IST

कौन थे वो राजा, जिनकी ऋषि के श्राप से 7 दिन में हो गई थी मौत

Rahish Khan

महाभारत में कौरव, पांडव और श्रीकृष्ण जैसे लोकप्रिय चरित्रों के अलावा राजा परीक्षित का भी वर्णन मिलता है.

राजा परीक्षित, पांडवों के भाई अर्जुन के पोते और अभिमन्यु के बेटे थे.

राजा परीक्षित जब अपनी मां उतरा के कोख में थे तो अश्वत्थामा ने ब्रम्हशिर अस्त्र से उन्हें मारने का प्रयास किया था.

लेकिन भगवान श्रीकृष्ण ने उन्हें बचा लिया था. अपनी मां के कोख में ही परीक्षित को भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन हो गए थे.

परीक्षित जब राजा बने तो उनके राज्य में सभी सुखी और सपन्न थे. लेकिन एक दिन वह जंगल में शिकार करने गए थे.

जहां शमीक ऋषि मौन अवस्था में ध्यान कर रहे थे. उन्होंने ऋषि को आवाज लगाई लेकिन मौन और ध्यान की वजह से उन्होंने राजा परीक्षित की बात नहीं सुनी.

इससे राजा परीक्षित को गुस्सा आ गया और उन्होंने ऋषि गले में मरा हुआ सांप डाल दिया. इससे ऋृषि की तपस्या भंग हो गई.

इस बात की जानकारी शमीक ऋषि के पुत्र श्रृंगी ऋषि को लगी तो उन्होंने राजा परीक्षित को श्राप दे दिया.

श्रृंगी ऋषि ने राजा परीक्षित को श्राप दिया कि अगले 7 दिन में उन्हें नागराज तक्षक डस लेगा और उनकी मृत्यु हो जाएगी.

श्रृंगी का यह श्राप फलीभूत हुआ. नागराज तक्षक ने राजा परीक्षित को डस लिया और 7 दिन बाद उनकी मृत्यु हो गई. यहीं से कलयुग का आगमन हुआ.