Jan 17, 2024, 02:16 PM IST

अंदर से कैसा दिखता है अयोध्या का राम मंदिर, देखिए पहली तस्वीर

Rahish Khan

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होगा. लेकिन उससे पहले ही भक्त रामलला को अंदर से देखने को बेताब हैं.

राम भक्तों की इस बेताबी को आज हम दूर कर देते हैं.  हम राम मंदिर के अंदर की कुछ तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.

इन तस्वीरों में राम मंदिर की भव्यता और सुंदरता देखी जा सकती है. तस्वीरों में राम मंदिर बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है.

मंदिर के अंदर लगे स्तंभों से लेकर छत तक सुंदर नक्काशी की गई है. 

मंदिर के खंभों के हर हिस्सों पर खूबसूरत नक्काशी बनाई गई है.

ग्राउंड फ्लोर के स्तंभ और छत पर आकर्षक नक्काशी देखी जा सकती है.

राम मंदिर का गर्भगृह कुछ ऐसे बनाया गया है कि 25 फीट दूर से श्रद्धालु भगवान राम की छवि निहार सकेंगे.

दीवारों पर देवी-देवताओं की मूर्तियां उकेरी गई हैं. 

मंदिर का गर्भगृह में एक पाइप लगाया गया है. जिसके नीचे 9 शिलाएं होंगी.

गर्भगृह से सटा प्रदक्षिणा मार्ग 1800 स्क्वायर फीट में फैला है और यह गोलाकार है.

तस्वीरों में दिख रहा है कि राम मंदिर के भव्य स्तंभ के साथ छत में आकर्षक नक्काशी की गई है.

नई तस्‍वीरों में मंदिर के अंदर की खूबसूरती और भव्‍यता को देखा जा सकता है.

अयोध्या में बन रहा राम मंदिर तीन मंजिला होगा जिसे पारंपरिक नागर शैली में तैयार किया गया है. 

मंदिर का गर्भगृह इस तरह बनाया गया है कि 25 फीट दूर से भक्त भगवान राम की छवि निहार सकेंगे.