Jan 18, 2024, 09:08 AM IST

पुराने राम मंदिर में हर महीने कितने का आता है चढ़ावा

Nilesh

नया राम मंदिर बनने के साथ ही अयोध्या में कई गुना बढ़ गई है राम भक्तों की भीड़

पुराने और अस्थायी राम मंदिर में भी हर दिन हजारों लोग भगवान राम के दर्शन करने आते हैं

इसी का नतीजा है कि हर दिन इस मंदिर की दानपेटी में अच्छी-खासी रकम चढ़ाई जाती है

रिपोर्ट के मुताबिक कैश के रूप में हर दिन लगभग तीन से चार लाख रुपये का चढ़ावा चढ़ता है

ट्रस्ट के मुताबिक, दानपेटी भर जाने के बाद ही उसे गिना जाता है हरदिन गिनती नहीं होती है

इसमें ऑनलाइन चढ़ावे या दान की रकम के आंकड़े शामिल नहीं हैं

मौजूदा समय में महीने भर में डेढ़ से दो करोड़ रुपये की रकम राम मंदिर में चढ़ती है

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता कहते हैं कि लोग अनोखी चीजें भी दान करते हैं

उम्मीद जताई जा रही है कि नए राम मंदिर में इससे कई गुना ज्यादा चढ़ावा चढ़ेगा