Jan 19, 2024, 12:55 AM IST

राम मंदिर में विराजमान हुए रामलला, देखें पहली तस्वीर

Rahish Khan

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. उससे पहले ही रामलला को विराजमान कर दिया गया है.

राम मंदिर में रामलला की मूर्ति गर्भगृह में स्थापित कर दी गई है. गर्भगृह में विराजमान रामलला की पहली तस्वीर सामने आई है.

रामलला की मूर्ति अभी ढकी हुई है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के समय मूर्ति से पर्दा हटाया जाएगा.

गर्भगृह से रामलला की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें राम मंदिर निर्माण में जुटे कर्मी हाथ जोड़कर प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं.

रामलला की प्रतिमा को कर्नाटक के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज ने कृष्णशिला में तैयार किया है.

रामलला की इस प्रतिमा को 18 जनवरी को विवेक सृष्टि ट्रस्ट से एक ट्रक के जरिए राम मंदिर में लाया गया था. 

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पहले शुभ संस्कार चल रहे हैं, जिनकी शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी.

ये अनुष्ठान 21 जनवरी तक चलेंगे और 22 जनवरी को समारोह का मुख्य आयोजन होगा.