Jan 18, 2024, 09:08 PM IST

रावण ने किस तकनीक से भगवान राम से लड़ा था युद्ध

Rahish Khan

रामायण काल की ऐसी कई अनसुनी कहानियां हैं जिनके बारे में हर किसी को नहीं पता.

अयोध्या में राम मंदिर में फिर से विराजमान हो रहे रामलला के समय ऐसी कहानियां सामने आ रही हैं.

रामायण के अनुसार प्रभु राम और रावण के बीच भंयकर युद्ध हुआ था. इस युद्ध में भगवान राम को जीत मिली थी.

कहा जाता है उस समय लंकापति रावण के पास मिसाइल तकनीक जैसा ही आविष्कार मौजूद था. जिससे रावण ने भगवान राम से युद्ध लड़ा.

इससे पहले लंकापति रावण ने अपने इस हथियार से हर युद्ध जीता था. रामायण काल में लड़ाकू विमान थे. 

इसका सबूत रावण के पास मौजूद विष्पुक विमान से लगाया जा सकता है. यह रावण के पास लड़ाकू वाहनों को नष्ट करने का एक विशाल दर्पण था. 

रावण के इस यंत्र को प्रकाश पुंज और उड़ते वायुयान पर छोड़ने से वह आकाश में ही नष्ट हो जाता था.

भगवान राम से जब रावण का युद्ध हुआ तो विभीषण कुछ दर्पण यंत्र अपने साथ ले आया था.

जिसे प्रभु राम की सेना में शामिल अग्निवेश ने लंका की यान शक्ति को नष्ट करने में इस्तेमाल किया.