Feb 11, 2024, 08:09 PM IST

शाहजहां ने किसकी जमीन पर बनवाया था आगरा में ताजमहल

Rahish Khan

उत्तर प्रदेश के आगरा में बना ताजमहल (Taj Mahal) एक विश्‍व धरोहर मकबरा है. 

इसे मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में 17वीं सदी में बनवाया था. 

Taj Mahal को 1983 में यूनेस्को विश्‍व धरोहर स्थल की सूची में शामिल किया गया था. 

ताजमहल को बनाने में करीब 22 साल लग गए थे. इसकी खूबसूरती ऐसी है कि दुनियाभर के पर्यटक इसे देखने के लिए खिंचे आते हैं. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे किसकी जमीन पर बनाया गया था और शाहजहां ने इसे कितनी कीमत में खरीदा था?

भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक, जहां ताजमहल बना है वह राजस्‍थान के आमेर के कछवाहों की जमीन थी. 

मुगल बादशाह शाहजहां ने इसे ताजमहल बनवाने के लिए कछवाहों से खरीदी था. इसके लिए शाहजहां ने 4 हवेलियां कछवाओं को दी थी.

दरबारी इतिहासकार हामिद लाहौरी ने बादशाहनामा और फरमान (शाही फरमान) नामक अपने काम में इसका जिक्र किया है.

अब्दुल हामिद लाहौरी के अनुसार, चार हवेलियों के बदले इस जमीन को कछवाहों से खरीदा था.