Dec 3, 2023, 09:36 AM IST

वसुंधरा राजे का कैसा रहा है राजनीतिक सफर

Rahish Khan

वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) बीजेपी की दिग्गज नेता हैं. वह दो बार राजस्थान की मुख्यमंत्री बन चुकी हैं.

राजे ने पांचवीं बार झालरापाटन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा. उन्होंने 2003, 2008, 2013 और 2018 में लगातार चार बार चुनाव जीता था.

वसुंधरा राजे के राजनीतिक करियर की बात करें तो वह सबसे पहले 1985 में विधायक चुनकर विधानसभा पहुंची थीं. 

तब उन्होंने ढोलपुर से चुनाव लड़ा था. इसके बाद 2003 से लेकर 2023 तक के लगातार पांच चुनाव में उन्हें झालरापाटन से टिकट दिया गया.

वसुंधरा राजे का जन्म 8 मार्च 1953 महाराष्ट्र मुंबई में हुआ था. उनके पिता जीवाजीराव सिंधिया ग्वालियर राज्य के पूर्व महाराजा थे.

वसुंधरा ने अपने हलफनामे में बताया कि उनके पास 3 किलो से अधिक सोना, 15 किलो से अधिक चांदी है. उन्होंने अपने पास 5 करोड़ 50 लाख कुल संपत्ति बताई है.

वसुंधरा राजे के पास कोई वाहन नहीं है. उन पर किसी तरह का कोई कर्ज भी नहीं है. पिछले चुनाव में उनपर 5 लाख रुपये का कर्ज था