Jan 23, 2024, 09:57 PM IST

क्या होता है भारत रत्न, 1 साल में कितने लोगों को दिया जाता है ये अवार्ड

Rahish Khan

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया जाएगा. उन्हें मरणोपरांत यह सम्मान मिलेगा.

भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान होता है, जो हर साल 26 जनवरी को दिया जाता है. 

यह सम्मान किसी भी क्षेत्र में असाधारण और सर्वोच्च सेवा को मान्‍यता देने वाले लोगों को दिया जाता है.

भारत रत्न देने की शुरुआत 2 जनवरी 1954 को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद द्वारा की गई थी.

भारत रत्न पुरस्कार को एक साल में अधिकतम 3 व्यक्तियों को ही दिया जा सकता है.

1954 में ये सम्मान केवल जीवित लोगों को दिया जाता था, लेकिन 1955 के बाद मरणोपरांत भी इस सम्मान को दिए जाने लगा.

लाल बहादुर शास्त्री पहले व्यक्ति थे जिन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.

खान अब्दुल गफ्फार खान 1987 में इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले विदेशी थे.

भारत रत्न के साथ कोई धनराशि नहीं दी जाती. इसे पाने वाले व्यक्ति को एक प्रमाणपत्र और एक मेडल दिया जाता है. वह सिर्फ सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकता है.

अगर जीवित व्यक्ति को भारत रत्न मिला है तो वह ट्रेन, सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकता है. इसके अलावा उन्हें सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होने का न्योता मिलता है.