Dec 28, 2023, 02:26 PM IST

वनवास के दौरान कहां कहां गए भगवान राम

Nilesh

अयोध्या में ही भगवान राम का जन्म हुआ और इसी जगह को छोड़कर उन्हें 14 साल के वनवास पर जाना पड़ा

अगली जगह प्रयागराज थी, वनवास जाते समय गंगा नदी पार करने के बाद अपने राज्य से बाहर हुए थे भगवान राम

चित्रकूट वही जगह है जहां भरत राम से मिले थे और उनसे वापस लौटकर अयोध्या के सिंहासन पर विराजने का अनुरोध किया था

आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के जंगलों के बीच में था दंडकारण्य जहां भगवान राम ने वनवास काटा

पंचवटी में कुटी बनाकर राम-सीता और लक्ष्मण रहते थे, अब यह जगह महाराष्ट्र के नाशिक में पड़ती है

किष्किंधा ही वह जगह थी जो बालि और सुग्रीव का राज्य हुआ करता था, अब यह जगह कर्नाटक के हंपी में है

ऋष्यमूक पर्वत ही वजह जगह है जहां हनुमान जी की मुलाकात भगवान राम से हुई, यह भी हंपी में ही है

तमिलनाडु में पड़ने वाला रामेश्वरम ही वह जगह है जहां से वानर सेना ने पुल बनाकर लंका पर चढ़ाई की थी

तलईमन्नार श्रीलंका की वजह जगह है जिसके बारे में कहा जाता है कि भगवान राम सबसे पहले यहीं पहुंचे थे