Dec 29, 2023, 07:21 AM IST

कहां तक पहुंच गया ISRO का Aditya L1

Nilesh

चंद्रयान की सफलता के बाद इसरो ने सूरज की ओर भेजा है अपना मिशन Aditya L1

अब इसरो के चीफ एस सोमनाथ ने आदित्य L1 मिशन के बारे में नया अपडेट दिया है

अब 6 जनवरी को एक नया मुकाम हासिल करने वाला है सूर्ययान यानी आदित्य L1 मिशन

इसरो चीफ के मुताबिक, आदित्य L1 6 जनवरी को शाम 4 बजे लैंग्रेज 1 प्वाइंट पर हेलो ऑर्बिट में पहुंच जाएगा

इस कक्षा में प्रवेश कराने के लिए आदित्य L1 के इंजन को बेहद कंट्रोल तरीके से चलाया जाएगा

L1 वह बिंदु है जहां पृथ्वी और सूरज का गुरुत्वाकर्षण बल एकदम संतुलित हो जाएगा

यह बिंदु पृथ्वी से लगभग 3.5 लाख किलोमीटर दूर स्थित है

अभी तक आदित्य L1 मिशन के सभी हिस्से एकदम सही तरीके से काम कर रहा है

सूरज के वातावरण और तापमान के बारे में कई अहम जानकारियां जुटाएगा आदित्य L1 मिशन