Nov 22, 2023, 11:17 AM IST

जहां हुई शंकर पार्वती की शादी, वहां शादी के लिए लगती है भीड़

DNA WEB DESK

शादी के लिए काफी चर्चित जगह है उत्तराखंड का त्रियुगी नारायण मंदिर

इस मंदिर में शादी के लिए लोग देश के कोने-कोने से यहां आते रहते हैं

कहा जाता है कि इसी मंदिर में भगवान शिव और पार्वती की शादी हुई थी

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के पास स्थित इस मंदिर में भगवान विष्णु ने करवाई थी यह शादी

सालों से यहां अग्नि कुंड जलने की वजह से इसे धुनी मंदिर भी कहा जाता है

इसी अग्नि कुंड के चारों ओर सात फेरे लेकर नए जोड़े बनते हैं एक-दूसरे के जीवनसाथी

समय के साथ यह मंदिर एक वेडिंग डेस्टिनेशन बनता जा रहा है और काफी मशहूर हो रहा है

शादी के बाद लोग यहीं से ले जाते हैं धुनी की राख जिसे प्रसाद माना जाता है

यहां जाने ले लिए पहले रुद्रप्रयाग फिर वहां से सोन प्रयाग जाना होता है