Nov 9, 2023, 02:05 PM IST

सांप और नेवले में कौन होता है ज्यादा जहरीला

Rahish Khan

सांप और नेवले (Why Mongoose Snakes Enemies) की दुश्मनी के बारे में हर कोई जानता है. ये दोनों जानवर एक दूसरे के सामने आते ही अटैक कर देते हैं.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर इन दोनों के बीच दुश्मनी क्यों है और कौन इन दोनों जानवरों में ज्यादा जहरीला है?

एक्सपर्ट्स की मानें तो इनकी लड़ाई जन्म से ही चली आ रही है. सांप और नेवले को  प्राकृतिक दुश्मन माना जाता है.

सांप खुद को बचाने के लिए नेवले पर हमला करता है. वहीं नेवला भी सांप को इसलिए मारता है ताकि वह खुद को सेफ रख सके.

अब सवाल ये है कि इन दोनों जानवरों में जहरीला ज्यादा जहरीला कौन होता है. तो इसका जवाब है सांप.

सांप के काटने से इंसान मर जाता है. लेकिन नेवला बच जाता है. क्योंकि सांप में नेवले से अधिक जहर होता है. 

रिपोर्ट्स के अनुसार, नेवले के बचने के तीन कारण होते हैं. पहला कि वह अधिक फुर्तीला होता है.

सांप जैसे ही नेवले पर हमला करता है वो फुर्ती से अपने आप को बचा लेता है. 

दूसरा लड़ाई के दौरान वह अपने फरों को काफी सख्त कर लेता है. जिससे सांप उसे आसानी से काट नहीं पाता है.

तीसरा नेवले के शरीर में ऐसे एंटीडोट होते हैं जो सांप के जहर को सहने में मदद करते हैं.