Jan 8, 2024, 09:09 AM IST

कौन हैं वो चार लोग जो दिन रात बनवा रहे हैं राम मंदिर

Nilesh

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में हजारों लोग दिन-रात कर रहे हैं काम

इस काम में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की जिम्मेदारी सबसे अहम है जिसमें कुछ चेहरों पर सारी जिम्मेदारी है

इस निर्माण कार्य में सबसे अहम जिम्मेदारी ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की है

चंपत राय ही राम मंदिर निर्माण का डे टू डे काम देखते हैं और सभी के बीच को ऑर्डिनेट करते हैं

चंपत राय के बाद दूसरा नाम सोमपुरा परिवार का आता है जिन पर मंदिर के डिजाइन की जिम्मेदारी है

3 दशक पहले राम मंदिर का डिजाइन बनाने वाले चंद्रकांत सोमपुरा और उनके बेटों के निर्देशन में डिजाइन पर रखी जाती है नजर

पूर्व प्रशासनिक अधिकारी नृपेंद्र मिश्र राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन है, निर्माण से जुड़े सारे काम वही देखते हैं

निर्माण करवा रही कंपनी L&T, मंदिर ट्रस्ट, अन्य कंपनियों और प्रशासन के बीच की कड़ी हैं नृपेंद्र मिश्र

इसके अलावा प्रशासन की ओर से अयोध्या के जिलाधिकारी भी ट्रस्ट के सदस्य बनाए गए हैं