Dec 18, 2023, 09:56 PM IST

कौन हैं चंदा देवी, जिन्हें PM मोदी ने दिया चुनाव लड़ने का ऑफर

Rahish Khan

पीएम मोदी 19 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सेवापुरी गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान 'मेरी कहानी मेरी जुबानी' कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

कार्यक्रम के मंच पर पीएम मोदी को विकास योजनाओं की लाभुक महिलाओं ने अपनी-अपनी कहानियां सुनाईं.

इनमें से एक महिला के भाषण ने पीएम मोदी का ध्यान सबसे ज्यादा खींचा. इस महिला का नाम चंदा देवी है.

चंदा देवी जब सरकारी योजनाओं के बारे में अपने विचार मंच से रख रही थीं, पीएम मोदी बड़े ध्यान से सुन रहे थे.

इसके बाद प्रधानमंत्री ने चंदा देवी से पूछा, 'आप तो इतना अच्छा भाषण देती हैं, क्या आपने कभी चुनाव लड़ा है?'

इसपर चंदा देवी ने इनकार कर दिया. पीएम मोदी ने आगे पूछा, 'क्या आप चुनाव लड़ेंगी?

चंदा देवी ने कहा कि हम आपसे प्रेरित हैं, आप जो प्रयास कर रहे हैं. हम उससे कदम मिलाकर चलने की कोशिश कर रहे हैं.

35 साल की चंदा देवी रामपुर गांव की रहने वाली हैं. चंदा देवी लखपति दीदी के नाम से भी जानी जाती हैं.

चंदा देवी ने बताया कि साल 2004 में उन्होंने इंटर (12वीं) पास की थी. अगले साल 2005 में उनकी लोकपति पटेल से शादी हो गई. जिसके बाद उनकी पढ़ाई छूट गई.

चंदा देवी के दो बच्चे हैं. वह जरूरतमंदो को लोन दिलाने से लेकर गांव की सहायता समूह की महिलाओं के लगभग 80-90 बैंक खातों को देखती हैं.