Oct 24, 2023, 08:55 PM IST
वी के पांडियन को IAS छोड़ते ही मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा
DNA WEB DESK
वी के पांडियन को ओडिशा की सरकार ने कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया है
ओडिशा की सरकार ने उन्हें 5T और नबीन ओडिसा कार्यक्रमों का चेयरमैन बनाया है
IAS अधिकारी रहे वी के पांडियन की वीआरएस अर्जी को मिल गई है मंजूरी
पिछले 12 सालों से वी के पांडियन नवीन पटनायक के प्राइवेट सेक्रेटरी के तौर पर काम कर रहे थे
2000 बैच के IAS अधिकारी वी के पांडियन ओडिशा में शक्तिशाली ब्यूरोक्रेट मे गिने जाते रहे हैं
विपक्षी पार्टियां आरोप लगाती रही हैं कि IAS अधिकारी होकर भी वह BJD के लिए काम करते हैं
गंजम जिले का DM बनने के बाद नवीन पटनायक के करीब आए थे वी के पांडियन
2011 से वह मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात हैं और नवीन पटनायक का काम देखते हैं
कहा जाता है कि पांडियन आने वाले समय में सरकार में भी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं
Next:
गौतमी तडिमल्ला ने क्यों छोड़ दी BJP
Click To More..