Mar 18, 2024, 10:15 PM IST

कौन थी मुस्लिम राजा को राखी बांधने वाली पहली हिंदू रानी 

Rahish Khan

जब मेवाड़ की बात आती है तो राजपूत रानी कर्णावती की कहानी सभी के जहन में आ जाती है. 

जिन्होंने जौहर में अपनी जान दे दी थी. लेकिन दुश्मन के सामने घुटने नहीं टेके थे.

रानी कर्णावती जब मेवाड़ की रानी थी तो गुजरात के सुल्तान बहादुर शाह जफर ने चित्तौड़ पर हमला कर दिया था.

इस मुसीबत से निपटने के लिए रानी कर्णावती ने सेठ पद्मशाह के हाथों मुगल बादशाह हुमायूं को राखी भेजी थी.

राखी के साथ उन्होंने संदेश भेजा था कि मैं आपको अपना भाई समझकर सहायता का अनुरोध करते हुए राखी भेज रही हूं.

उन दिनों हुमायूं अपनी फौज के साथ ग्वालियर में ठहरा हुआ था. इस वजह से उनके पास राखी देर से पहुंची.

राखी मिलते ही हुमायूं ने आगरा और दिल्ली के लिए संदेश भेजा और फोजें मेवाड़ भेजने का आदेश दिया.

लेकिन जब तक हुमायूं फौज के साथ पहुंचा, बहादुर शाह जफर मेवाड़ पर कब्जा कर चुका था.

रानी कर्णावती ने हजारों राजपूत महिलाओं के साथ जौहर कर लिया था. हुमायूं कर्णावती की जान तो नहीं बचा सका लेकिन भाई का फर्ज पूरा निभाया.

उसने बहादुर शाह को युद्ध में परास्त कर कर्णावती के पुत्रों को सौंप दिया. रानी कर्णावती पहली हिंदू रानी थी जिसने मुस्लिम राजा को राखी बांधी थी.