Mar 18, 2024, 10:35 PM IST

कौन थी वो हिंदू रानी जिसकी मुस्लिम राजा ने बचाई थी लाज

Rahish Khan

मेवाड़ की रानी कर्णावती हिंदू बहादुर रानियों में से एक थीं. जिन्होंने जौहर में जान दे दी लेकिन दुश्मन के आगे घुटने नहीं टेके थे.

वो राणा संगा की पत्नी थीं. रानी कर्णावती ने वीरता और साहस के साथ अपने राज्य की रक्षा की थी.

लेकिन 1534 में गुजरात के सुल्तान बहादुर शाह जफर ने चित्तौड़ पर हमला कर दिया था

इसलिए मेवाड़ की लाज बचाने के लिए उन्होंने मुगल बादशाह हुमायूं को राखी भेजकर मदद मांगी थी.

हुमायूं ने भी राखी का मान रखते हुए मदद करने का फैसला किया. उसने बदले में ढेरों उपहार भेजकर संदेश भिजवाया कि वह सहायता के लिए आ रहा है.

उन दिनों हुमायूं अपनी फौज के साथ ग्वालियर में ठहरा हुआ था. उसने आगरा और दिल्ली संदेश भेजकर अपनी फौज को चित्तौड़ कूच करने का आदेश दिया.

लेकिन जब तक हुमायूं फौज के साथ पहुंचा, बहादुर शाह जफर चित्तौड़कर पर कब्जा कर चुका था.

रानी कर्णावती ने भी हजारों राजपूत महिलाओं के साथ जौहर कर लिया था. 

हुमायूं कर्णावती की जान तो नहीं बचा सका लेकिन युद्ध में बहादुर शाह को हराकर चित्तौड़ को वापस पा लिया और कर्णावती के पुत्रों को सौंप दिया.

इस तरह मुगल स्रमाट ने भाई का फर्ज निभाते हुए बहन कर्णावती की लाज बचाई थी.