Dec 3, 2023, 09:07 PM IST

छत्तीसगढ़ में कौन हैं बीजेपी के CM चेहरे

Rahish Khan

छत्तीसगढ़ में नतीजों ने सबको चौंकाते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सत्ता में वापसी करा दी है.

बीजेपी 54 सीटों पर जीत के साथ बहुमत के लिए जरूरी 46 सीटों के जादुई आंकड़े से कहीं आगे निकलती हुई दिख रही है.

भूपेश बघेल तमाम कोशिशों के बावजूद फिर से सत्ता में वापसी नहीं कर पाए. कांग्रेस कुल 35 सीट पर सिमटती दिख रही है.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बहुमत मिलने के साथ अब चर्चा इस बात को लेकर शुरू हो गई है कि राज्य का मख्यमंत्री कौन बनेगा?

2003 से 2018 तक लगातार 15 साल छत्तीसगढ़ में सरकार का नेतृत्व करने वाले रमन सिंह को ही बीजेपी मुख्यमंत्री बनाएगी फिर किसी नए चेहरे पर दांव खेलेगी.

रमन सिंह के अलावा मुख्यमंत्री की रेस में 6 चेहरे मुख्यमंत्री रेस में हैं. इनमें पहला नाम बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का है. वह ओबीसी समाज से आते हैं. 

विजय बघेल को भी मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. वह दुर्ग लोकसभा सीट से सांसद हैं. विजय रिश्ते में भूपेश बघेल के भतीजे हैं.

सरोज पांडेय का नाम भी इर रेस में शामिल माना जा रहा है. वह बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद हैं.

आदिवासी नेता रेणुका सिंह का नाम भी लिया जा रहा है. रेणुका 2003 में पहली बार विधायक निर्वाचित हुई थीं.

छठा नाम ओपी चौधरी का भी चल रहा है. वह पूर्व ब्यूरोक्रेट हैं. साल 2018 में सिविल सर्विसेज छोड़ बीजेपी का थामा था. युवाओं में बेहद पॉपुलर हैं और सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है.