Jan 26, 2024, 01:12 PM IST

कौन था वो आदमी जिसने हाथ से लिखी थी संविधान की मूल प्रति

Nilesh

26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू होने की खुशी में मनाया जाता है गणतंत्र दिवस

क्या आप जानते हैं कि संविधान की मूल प्रति छापी नहीं गई बल्कि हाथ से लिखी गई है?

कैलिग्राफर प्रेम बिहारी ने पूरा संविधान अपने हाथ से लिखा था और यही संविधान की मूल प्रति है

पंडित जवाहर लाल नेहरू के अनुरोध पर संविधान लिखने को तैयार हुए थे प्रेम बिहारी

प्रेम बिहारी ने इस काम के लिए कोई भी फीस लेने से साफ इनकार कर दिया था

हालांकि, उन्होंने इस काम के बदले में अपनी एक शर्त जरूर मनवाई थी

उन्होंने कहा था कि वह हर पेज पर अपना नाम लिखेंगे और आखिरी पेज पर अपने दादाजी का नाम लिखेंगे

उनकी यह शर्त स्वीकार कर ली गई थी और संविधान की मूल प्रति पर उनका नाम अंकित है

पूरे संविधान को सुंदर अक्षरों में हाथ से लिखने में प्रेम बिहारी को 6 महीने का समय लगा था