Feb 22, 2024, 06:19 PM IST

रजिया सुल्तान को किससे हुआ था प्यार, जिसकी वजह से गंवानी पड़ी थी गद्दी

Rahish Khan

रजिया सुल्तान (Razia Sultan) भारत की पहली महिला शासक थी.

रजिया सुल्तान ने 1236 से 1240 तक मात्र चार साल शासन किया था. 

उनका जन्म दिल्ली सल्तनत के मशहूर शासक शमसुद्दीन इल्तुतमिश के घर 1236 ई. में हुआ था.

 रजिया को इतिहास में रजिया अल-दीन और शाही नाम जलालत उद-दिन रजिया के नाम से भी जाना जाता है.

रजिया तीन भाइयों में इकलौती बहन थी. इल्तुतमिश अपने बेटों से ज्यादा बेटी रजिया पर ज्यादा भरोसा करते थे.

जब सुल्तान ने रजिया को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया तो यह बात किसी को पसंद नहीं आई थी.

इस दौरान रजिया को अपनी गुलाम जलालुद्दीन याकूत से प्यार हो गया था, जो उन्हें घोड़े की सवारी कराता था.

इस प्यार की चर्चा सब जगह उड़ने लगी. गद्दी की पाने की साजिश में उसके भाइयों ने भी इस खबर को खूब हवा दी.

एक वक्त ऐसा आया कि सभी लोग रजिया सुल्तान की मोहब्बत के खिलाफ हो गए और विद्रोह कर दिया था. जिसकी वजह से उन्हें गद्दी गंवानी पड़ी.

इसके बाद रजिया का निकाह अल्तुनिया से करवा दिया था. एक युद्ध में अल्तुनिया मारा गया और रजिया को बंदी बना लिया गया.

हालांकि, कुछ इतिहासकारों का कहना है कि जलालुद्दीन याकूत, रजिया का प्रेमी नहीं बल्कि भरोसेमंद सिपाही था जो हर वक्त उनके साथ रहता था.