Dec 6, 2023, 05:23 PM IST

जब 15 दिन के लिए गायब हो गया था ताजमहल

Rahish Khan

ताजमहल की दिवानगी पूरी दुनिया में है. इसकी खूबसूरती की वजह से इसे दुनिया के 7 अजूबों में शामिल किया गया है.

ताजमहल को देखने के लिए सात समंदर पार से भी लोग खिंचे चले आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ताजमहल 15 दिन के लिए गायब हो गया था.

इतिहास में एक समय ऐसा आया था जब ताजमहल लोगों को दिखना बिल्कुल बंद हो गया था.

दरअसल, बात 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान की है. पाकिस्तान ताजमहल पर हमला करने की फिराक में था.

इसलिए भारत सरकार ने पाकिस्तानी वायुसेना को गच्चा देने के लिए ताजमहल को कपड़े से ढक दिया था.

उस दौरान एक दो नहीं बल्कि पूरे 15 दिन तक ताजमहल किसी को नजर नहीं आया. ताजमहल को कपड़े से इस तरह ढका गया था कि किसी को भी नहीं दिखा.

1971 में जिस हरे कपड़े से ताजमहल को ढका गया था उसे 1965 में तैयार किया गया था. 

खुफिया एजेंसियों ने दावा किया था कि 1965 के युद्ध में पाकिस्तान ताजमहल, लाल किला जैसी ऐतिहासिक धरोहरों को निशाना बनाना चाहता था.

इसके बाद भारत सरकार ने इन इमारतों को ढकने के लिए विशालकाय कपड़ा तैयार कराया था.

3 दिंसबर 1971 की रात को पाकिस्तान वायुसेना के विमान भारत की सीमा में घुस आए थे. उन्होंने एयर स्ट्रिपों को निशाना बनाना शुरू कर दिया था.

उस समय आगरा एयरबेस बहुत बड़ा माना जाता था. ऐसे में पाकिस्तान का टारगेट आगरा की हवाई पट्टी भी थी.