Nov 14, 2023, 07:42 AM IST

छोटा क्यों होता जा रहा है गोवर्धन पर्वत

DNA WEB DESK

कहा जाता है कि आज से 5 हजार साल पहले गोवर्धन पर्वत 30 हजार मीटर ऊंचा हुआ करता था

अब इस पर्वत की ऊंचाई सिर्फ 25 से 30 मीटर तक ही बची हुई है

मान्यता है कि इंद्रदेव के प्रकोप से हो रही मूसलाधार बारिश से लोगों को बचाने के लिए कृष्ण ने यह पर्वत उठा लिया था

अब ऐसा कहा जाता है कि इस पर्वत की ऊंचाई हर दिन कम होती जाती है

कथाओं के मुताबिक, ऋषि पुलस्त्य ने ने द्रोणांचल से यह गोवर्धन पर्वत मांग लिया था

गोवर्धन ने शर्त रखी थी कि आपने बीच में जहां कहीं भी मुझे रख दिया मैं वहीं पर स्थापित हो जाऊंगा

गोवर्धन ने शर्त रखी थी कि आपने बीच में जहां कहीं भी मुझे रख दिया मैं वहीं पर स्थापित हो जाऊंगा

तमाम कोशिशों के बावजूद वह गोवर्धन को दोबारा उठा नहीं शके तो श्राप दे दिया कि तुम्हारा आकार तिल-तिल करके छोटा होगा

वर्तमान में गोवर्धन का परिक्रमा पथ लगभग 21 किलोमीटर लंबा है जिसे श्रद्धालु 5 से 6 घंटे में पूरा कर लेते हैं