Nov 23, 2023, 06:44 PM IST

इस हैकर से खौफ खाती थीं दिग्गज कंपनियां, देनी पड़ती थी करोड़ों सैलरी

Rahish Khan

दुनिया का वो शातिर हैकर जिसकी डर की वजह से सरकार और बड़ी-बड़ी कंपनियों को हर महीने करोड़ों रुपये की सैलरी देनी पड़ती थी.

ये हैकर केविन मिटनिक था. मिटनिक को हैकिंग की दुनिया में सबसे शातिर हैकर माना जाता था.

उसका जन्म 6 अगस्त 1963 में अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुआ था. उसे बचपन से ही हैकिंग का शौक था.

90 के दशक में नोकिया, IBM, मोटोरोला जैसी दिग्गज कंपनियों को केविन मिटनिक ने हैक कर दुनिया में तहलका मचा दिया था.

हालात ऐसे हो गए थे कि गूगल, अमेजन, याहू जैसी बड़ी कंपनियों को साइबर हैकिंग से बचने के लिए मिटनिक को हर महीने करोड़ों रुपये की सैलरी देनी पड़ती थी.

केविन मिटनिक ने अमेरिका के डिफेंस ऑर्गनाइजेशन Pentagon की साइट को भी नहीं छोड़ा था. उसके नेशनल सिक्योरिटी एलर्ट प्रोग्राम को भी हैक कर लिया था.

हालांकि इस मामले में केविन मिटनिक को 3 साल की सजा हुई थी. इसके अलावा उसे एक बार और ढाई साल के लिए जेल जाना पड़ा था.

कर्स्टन के टीम इंडिया के कोच बनने में सुनील गावस्कर का बड़ा हाथ था. लिटिल मास्टर ने ही उनके पास ऑफर भेजा था. 

अमेरिका ने एक समय केविन को मोस्ट वांटेड साइबर क्रिमिनल घोषित किया था. लेकिन बाद में अमेरिका ने अपनी साइबर सिक्योरिटी के लिए अरबों रुपये देकर रख लिया था.