Sep 1, 2023, 11:34 AM IST

दुनिया में खूबसूरती के लिए जानी जाती थी ये मुगल रानी, महल पर करती थी राज

DNA WEB DESK

जहांगीर की 13वीं और आखिरी पत्नी नूर जहां की खूबसूरती के चर्चे भारत से लेकर ईरान तक थी.

कहते हैं कि नूर जहां शादी शुदा थी लेकिन उनकी खूबसूरती देख जहांगीर दीवाने हो गए.

खूबसूरत होने के अलावा नूर जहां बेहद गुणी भी थीं और उन्होंने संगीत से लेकर युद्ध कौशल तक की शिक्षा ली थी.

जहांगीर की बेगम बनने के बाद नूर जहां ने राजकाज में भी दिलचस्पी लेनी शुरू कर दी थी. 

जहांगीर अपने शासन के आखिरी दौर में सभी प्रमुख फैसले नूर जहां से पूछकर ही किया करते थे. 

कहा तो यहां तक जाता है कि एक तरीके से नूर जहां भी महल से जुड़े सभी फैसले लेती थीं. 

जहांगीर ने नूर जहां की खूबसूरती और बुद्धिमत्ता से प्रभावित होकर ही मेहरुन्निसा की जगह नूर जहां नाम दिया था.

राजकाज में दखल के अलावा नूर जहां संगीत और कलाओं की भी जानकार थीं. 

नूर जहां ने महल के अंदर मोती के जेवर, कांच की नक्काशी और नेट के कपड़ों का इस्तेमाल शुरू किया था.