Oct 30, 2023, 11:18 PM IST
इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने 70 घंटे काम करने की बात कह एक नई बहस छेड़ दी हैं.
उन्होंने कहा कि हमें अपने देश की वर्क प्रोडक्टिविटी में सुधार करने की जरूरत है. भारत की वर्क प्रोडक्टिविटी दुनिया के सबसे कम प्रोडक्टिविटी में से एक है.
नारायण मूर्ति ने कहा कि मेरा अनुरोध है कि हमारे युवाओं को कहना चाहिए कि यह हमारा देश है. हमें हफ्ते में 70 घंटे काम करना चाहिए.
मूर्ति ने 2020 में भी कोविड महामारी में बेहाल हुई अर्थव्यवस्था में दोबारा जान फूंकने के लिए अगले दो से तीन वर्षों तक सप्ताह में 60 घंटे काम करने का आग्रह किया था.
इस बीच नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि नारायण मूर्ति 70 घंटे काम करने के लिए क्यों कह रहे हैं.
इसके साथ उन्होंने कहा कि लोगों का चीजों को एक्सप्रेस करने का अलग-अलग तरीका होता है लेकिन वो ऐसे ही रहते थे इसलिए उन्होंने अपना अनुभव साझा किया.