Oct 30, 2023, 11:18 PM IST

सुधा मूर्ति ने बताया क्यों 70 घंटे काम करने को कह रहे नारायण मूर्ति

DNA WEB DESK

 इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने 70 घंटे काम करने की बात कह एक नई बहस छेड़ दी हैं. 

उन्होंने कहा कि हमें अपने देश की वर्क प्रोडक्टिविटी में सुधार करने की जरूरत है. भारत की वर्क प्रोडक्टिविटी दुनिया के सबसे कम प्रोडक्टिविटी में से एक है.

नारायण मूर्ति ने कहा कि मेरा अनुरोध है कि हमारे युवाओं को कहना चाहिए कि यह हमारा देश है. हमें हफ्ते में 70 घंटे काम करना चाहिए.

मूर्ति ने 2020 में भी कोविड महामारी में बेहाल हुई अर्थव्यवस्था में दोबारा जान फूंकने के लिए अगले दो से तीन वर्षों तक सप्ताह में 60 घंटे काम करने का आग्रह किया था. 

उनके इस बयान के बाद से सोशल मीडिया से लेकर कंपनियों तक में इस बात को खूब चर्चा हो रही है. कुछ लोग उनके बयान की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने आलोचना की है. 

इस बीच नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि नारायण मूर्ति 70 घंटे काम करने के लिए क्यों कह रहे हैं. 

सुधा मूर्ति ने बताया कि नारायण मूर्ति ने खुद हफ्ते में 80-90 घंटे काम किया है इसलिए उन्हें नहीं पता कि इससे कम क्या होता है.

उन्होंने कहा कि वो सच में कड़ी मेहनत में विश्वास करते हैं और उसी तरह रहते थे. उनके पति जुनूनी हैं और काफी मेहनत में विश्वास करते हैं. 

इसके साथ उन्होंने कहा कि लोगों का चीजों को एक्सप्रेस करने का अलग-अलग तरीका होता है लेकिन वो ऐसे ही रहते थे इसलिए उन्होंने अपना अनुभव साझा किया.