Aug 31, 2023, 06:53 PM IST

कब, कहां और कैसा दिखा ब्लू मून

DNA WEB DESK

पूरी दुनिया से सुपर ब्लू मून की चर्चा है. भारत और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में सुपर ब्लू मून दिखाई दिया. 

ब्लू मून 30 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे के आसपास ज्यादा चमकीला रहा.

31 अगस्त को सुबह लगभग 7:30 बजे सुपर ब्लू मून अपने चरम पर रहा.

सुपरमून एक खगोलीय घटना है जो सालों में एक बार होती है. 

सुपरमून घटना के दौरान चांद सामान्य से ज्यादा बड़ा और चमकीला दिखाई देता है.

अगला सुपरमून 2037 में दिख सकता है.

नासा के अनुसार, सुपर ब्लू मून ऐसा लगेगा जैसे शनि ग्रह चंद्रमा के चारों ओर एक चक्र में घूम रहा है.

मुंबई में सुपर ब्लू मून का नजारा कुछ इस तरह का रहा.

सुपर ब्लू मून का नजारा जालंधर में कुछ इस तरह का था.