May 26, 2024, 09:57 AM IST

वो तवायफ जो किसी राजा को नहीं दिखाती थी अपना चेहरा

Anamika Mishra

आज हम आपको उस तवायफ के बारे में बताएंगे जो किसी राजा को अपना चेहरा नहीं दिखाती थी.

इलाहाबाद की तवायफ जानकी बाई ने रीवा के राजा को अपना चेहरा दिखाने से मना कर दिया था.

कहा जाता है कि जानकी बाई का एक ईर्ष्यालु प्रेमी था, जिसने उसे हासिल ना कर पाने के गुस्से में जानकी के चेहरे पर चाकू से 56 बार हमला किया था.

इस हमले में जानकी के चेहरा पर काफी चोटें आईं थी और तब से उन्हें छप्पन छुरी या छप्पन चाकू के नाम से जाना जाने लगा.

इसके बाद जानकी बाई हमेशा घूंघट में ही रहकर अपनी आवाज से लोगों का मन मोहती थी. उनकी आवाज सुनकर हर कोई उनकी तरफ खिंचा चला जाता था.

एक दिन मध्य भारत में रीवा रियासत के राजा ने भी जानकी की आवाज सुनी और वह इनकी आवाज के दीवाने हो गए.

लेकिन राजा ये देखकर हैरान थे कि जानकी बाई ने घूंघट के पीछे रहकर ही प्रदर्शन करने का फैसला क्यों लिया

राजा ने आदेश दिया कि जानकी अपना घूंघट हाटएं, लेकिन जानकी ने घूंघट हटाने से मना कर दिया. 

जानकी ने राजा को बताया कि चाकू के वार से उनका चेहरा बुरी तरह खराब हो गया है. इसलिए वो अपना घूंघट नहीं हटाएंगी.