Oct 26, 2024, 02:45 PM IST

अंग्रेजों के भारत आने से पहले इन 5 शहरों का नहीं था नामो-निशान

Smita Mugdha

अंग्रेजी हुकूमत ने प्रशासनिक सुविधाओं और दूसरी बातों को ध्यान में रखकर भारत में कई नए शहर बसाए थे. 

भारत के इन शहरों को बसाने के पीछे प्रशासनिक सुविधाओं के साथ ही उनका अपना स्वार्थ भी होता था. 

हिल स्टेशन और ठंडी जगहों पर ब्रिटिश अधिकारियों की सुविधा को ध्यान में रखकर कई नए शहर बसाए गए थे. 

पहाड़ों पर बसे इन शहरों में ब्रिटिश अधिकारी गर्मी में काम करते थे और परिवार के साथ छुट्टिया भी बिताते थे. 

हिमाचल प्रदेश की मौजूदा राजधानी शिमला को एक शहर और प्रशासनिक ईकाई के तौर पर अंग्रेजों ने ही विकसित किया था. 

दक्षिण भारत के खूबसूरत हिल स्टेशन ऊटी को भी अंग्रेजों ने ही बसाया और शहर में आज भी इसकी झलक हर ओर दिखती है.

उत्तराखंड के खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन नैनीताल को आधुनिक शहरी स्वरूप ब्रिटिश राज में ही मिला था. 

मसूरी को शहर के तौर पर विकसित करने का काम भी अंग्रेजों ने ही किया था. उन्होंने यहां कई अच्छे स्कूल भी शुरू किए. 

डलहौजी को बसाने का श्रेय लॉर्ड डलहौजी को जाता है, उन्होंने अंग्रेज अधिकारियों के लिए यह पहाड़ी शहर बसाया था.