Sep 28, 2024, 08:47 PM IST

इन 5 समुद्री जीवों के सामने छोटी हो जाती है कछुआ की उम्र

Rahish Khan

इंसानों के अधिकतम जीवित रहने की संभावना 120 साल के आसपास तक होती है.

लेकिन जीव इंसानों से कई गुना साल तक जिंदा रह सकते हैं. स्टडी में कई बार इसका खुलासा हुआ है.

हाल ही में एक कछुआ मिला था, जो 190 साल था. लेकिन आज हम आपको ऐसे जीवों के बारे में बताएंगे जो कछुओं से ज्यादा साल तक जिंदा रहते हैं.

Galapagos Giant Tortoise- गैलापागोस कछुआ सबसे ज्यादा समय तक जीवित रहने वाले जीवों में से एक है. जो करीब 180 सालों तक जिंदा रह सकता है.

Bowhead Whale- बोहेड व्हेल 200 साल से अधिक तक जीवित रह सकती है. यह भी आर्कटिक और उप-आर्कटिक सागरों में पाई जाती है.

Rougheye Rockfish: रुघेय रॉकफिश 205 साल तक जीवित रह सकती है. यह ज्यादातर बड़े-बड़े समुद्रों में पाई जाती है.

Greenland Shark- यह आर्कटिक और उत्तरी अटलांटिक महासागर में ज्यादा पाई जाती है. ग्रीनलैंड शार्क 272 साल से अधिक तक जिंदा रह सकती है.

Tubeworm- मेक्सिको की खाड़ी में एक ट्यूबवॉर्म मिला था, जो 200 साल से जीवित था. यह जीव 300 साल तक जिंदा रह सकता है.