May 7, 2024, 03:07 PM IST

मुगल हरम में अय्याशी के लिए लगाए जाते थे ये 5 फल

Smita Mugdha

मुगल हरम में बादशाहों की रानियों के अलावा हजारों की संख्या में दासियां और सेविकाएं भी रहती थीं.

हरम में उस दौर में कई दासियां गर्भवती हो जाती थीं, तो उनका जबरन गर्भपात भी कराया जाता था. 

गर्भपात के लिए आधुनिक तरीके नहीं थे, तो जंगली पौधों के बीज, फल, नींबू वगैरह का इस्तेमाल किया जाता था. 

ऐसा दावा किया जाता है कि वर्मवुड, पुदीना, पपीता, क्रोकस या हॉर्सटेल जैसी चीजें हरम में जरूर होती थीं. 

गर्भ रोकने और गर्भपात दोनों के लिए ही पपीता या पाइनएप्पल खाने का चलन सदियों से चला आ रहा है. 

इसके अलावा पुदीने और अजवायन का पानी पीने और दूसरे प्राकृतिक तरीकों से गर्भ रोकने की कोशिश की जाती थी. 

मुगल हरम में बादशाह की चहेती रानियों के लिए सैकड़ों की संख्या में दासियां उनकी सेवा के लिए होती थीं.

मुगल बादशाह अपनी बेगमों के अलावा बहुत सी महिलाओं को हरम में भोग-विलास के लिए रखते थे.

हरम में रानियों के मनोरंजन के लिए तालाब, फव्वारे और कई तरह के खेल हुआ करते थे.