Nov 20, 2024, 01:43 PM IST

ये 6 द्वीप देते हैं लक्षद्वीप की खूबसूरती को चुनौती

Akanchha Singh

छुट्टियों में अक्सर हम ये सोचते रह जाते हैं कि आखिर कहां घूमने जाएं.

कई लोगों को पहाड़ों पर जाने का शौक होता है तो कुछ लोगों को द्वीपों पर जाने का

आज हम भारत के कुछ बहुत ही सुंदर द्वीपों के बारे में जानेंगे.

रामेश्वरम द्वीप ये बहुत ही सुंदर है. यहां से रामसेतु और पंबन ब्रिज के नजारे काफी सुंदर और आकर्षक है.

बेट द्वारका में गोमती छाट, रुक्मिणी मंदिर और भगवान कृष्ण का मंदिर है. यहां आप अपनी फैमिली के साथ आ सकते हैं.

सेंट मैरी द्वीप यह कर्नाटक के उडुपी में मालपे के तट से दूर अरब सागर में 4 छोटे द्वीपों का एक समूह है.

श्रीहरिकोटा भारत के दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश के तट पर बसा एक द्वीप है.

माजुली असम के ब्रह्मपुत्र नदी के बीच में बसा एक बड़ा द्वीप है. यह देखने में बहुत ही खूबसूरत जगह है.

अण्डमान और निकोबार द्वीप सेलुलर जेल और स्कूबा डाइविंग के लिए काफी प्रसिद्ध है.