Apr 29, 2024, 11:25 AM IST

ये है भारत के 5 सबसे गरीब शहर, एक में भुखमरी के हालात

Smita Mugdha

भारत में कुछ शहर अपनी समृद्धि और भव्यता के लिए जाने जाते हैं, तो कुछ अपनी गरीबी के लिए जाने जाते हैं.

भारत में कुछ ऐसे जिले हैं जिनमें बहुत ज्यादा गरीबी है और इनमें भुखमरी के जैसे हालात हैं.

भारत के 5 सबसे गरीब राज्यों में पहला नंबर ओडिशा के मलकानगिरी का है. यहां गरीबी का स्तर 45.01 प्रतिशत है.

गरीबी के मामले में दूसरे नंबर पर ओडिशा का ही नबरंगपुर जिला है. यह इलाका चावल की खेती के लिए जाना जाता है. 

तीसरा सबसे गरीब जिला भी ओडिशा का ही रायगढ़ है. इस इलाके में गरीबी के साथ बीमारी भी बड़ी समस्या है. 

चौथा सबसे गरीब जिला भी ओडडिशा का कोरापट है. इस इलाके में गरीबी, बेरोजगारी की समस्याएं प्रमुख हैं. 

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर भी ओडिशा का नुआपाड़ा जिला है. यह इलाका भी चावल की खेती के लिए जाना जाता है. 

2022-23 के केंद्र और राज्य सरकार दोनों की आर्थिक सर्वे के मुताबिक, इन पांचों जिलों में गरीबी से लोग तेजी से बाहर निकल रहे हैं. 

इन जिलों की गरीबी का मुख्य कारण रोजगार के अवसरों का अभाव, अशिक्षा और औद्योगिकीकरण का नहीं हो पाना है.